अब छड़ी की जगह ये होगा ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का चुनाव चिन्ह, अपना अध्यक्ष भी बदला

राष्ट्रीय जजमेंट

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपना चुनाव चिन्ह छड़ी की जगह चाबी रख लिया है। पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव के बाद से ही चुनाव चिन्ह में बदलाव पर विचार कर रहे थे। वहीं, पार्टी ने प्रेमचंद कश्यप को सुभासपा की यूपी इकाई का अध्यक्ष बनाया है। गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं और एनडीए के सहयोगी हैं। लोकसभा चुनाव में राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। अरविंद का चुनाव चिन्ह छड़ी था, जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तीसरे नंबर पर था।

एक एक्स पोस्ट में ओम प्रकाश राजभर ने लिखा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयोजन में रविंद्रालय ऑडोटोरियम हाल लखनऊ में आयोजित “प्रदेश स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक” में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर प्रदेश पदाधिकारियों एवं 25 जनपदों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की तथा बैठक के पश्चात पार्टी के नये चुनाव चिन्ह “चाभी” की घोषणा की। राजभर और उनके बेटे का मानना ​​है कि वे चुनाव इसलिए हारे क्योंकि उनके मतदाताओं ने गलती से छड़ी के निशान के बजाय नीचे हॉकी के निशान का बटन दबा दिया था।

आज लखनऊ में पार्टी की बैठक हुई जिसमें ओम प्रकाश राजभर को फिर से पार्टी अध्यक्ष चुना गया और पार्टी ने आधिकारिक तौर पर अपना चुनाव चिन्ह छड़ी से बदलकर चाबी कर दिया। वहीं, उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश में मदरसों की मान्यता की नयी व्यवस्था शुरू किए जाने की तैयारी के संकेत देते हुए कहा कि दो विश्वविद्यालय खोलकर मदरसों को उनसे संबद्ध किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More