तिरंगा थाम कर कश्मीरियों का जोश हो जाता है हाई, Salute Tiranga Rally में उमड़े विभिन्न स्कूलों के छात्र

राष्ट्रीय जजमेंट

जम्मू-कश्मीर से जब अनुच्छेद 370 हटाया जा रहा था तब कुछ कश्मीरी नेताओं ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं बचेगा। लेकिन अनुच्छेद 370 हटते ही हर हाथ में तिरंगा आ गया और हर घर पर तिरंगा लहराने लगा। जिस लाल चौक पर तिरंगा फहराना अपने आप में चुनौती थी वहां तिरंगा शान से फहरा भी रहा है और लोग बिना किसी डर के तिरंगे के साथ सेल्फी भी लेते नजर आते हैं। अब जबकि स्वतंत्रता दिवस आने को है तो कश्मीर में इससे जुड़े समारोहों की तैयारियों में स्थानीय लोग और छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

एक गैर सरकारी संगठन सैल्यूट तिरंगा की ओर से श्रीनगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया तो उसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी ने कहा कि हमें तिरंगा हाथ में थाम कर बहुत खुशी और गर्व होता है साथ ही देश की आजादी का पर्व मनाना हमें खुशी देता है।

हम आपको यह भी बता दें कि पिछले साल सैल्यूट तिरंगा संगठन की ओर से डल झील पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था। उस दौरान तिरंगा शिकारा रैली का जो अद्भुत दृश्य सामने आया था उसकी देशभर में सराहना हुई थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More