राजस्थान पेपर लीक गैंग में कौन-कौन? किरोड़ी लाल मीणा ने सबका किया पर्दाफाश

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को कहा कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के एक आरोपी ने दावा किया था कि एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) के अधिकारियों ने राज्य में पेपर लीक के लिए अलग-अलग समय पर 64 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुझे पेपर लीक मामले में जेल में बंद भूपेन्द्र सारण से यह पत्र डाक के माध्यम से मिला है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि लीक के लिए एसओजी वालों ने अलग-अलग समय में 64 लाख की रिश्वत ली है। पेपर मैंने एडीजी को जानकारी दे दी है और उन्हें बताया है कि राज्य की पिछली सरकार के बड़े नेता इसमें शामिल हैं और छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालने वाले एसओजी अधिकारियों की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग की है। मीणा ने कहा कि उन्होंने एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) को जानकारी दी थी और उन्हें बताया था कि राज्य की पिछली सरकार के बड़े नेता इसमें शामिल थे. उन्होंने “छात्रों के भविष्य को अंधकार में” डालने वाले एसओजी अधिकारियों की गिरफ्तारी और निलंबन की भी मांग की। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कई
पेपर लीक हुए थे। भूपेन्द्र सारण राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मुख्य आरोपी था। पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और अन्य से पूछताछ की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था. ईडी अधिकारियों ने बाबूलाल कटारा और जयपुर के एक सरकारी शिक्षक शेर सिंह मीना से उदयपुर सेंट्रल जेल में पूछताछ की, जिन्होंने कटारा से पेपर खरीदा था।पेपर लीक मामले की जांच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप द्वारा की जा रही है जिसने प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वो एसआई भर्ती परीक्षा 2021 जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 सहति अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है। जिसमें से 250 से ज्यादा लोग तो उसके परिवार व रिश्तेदारी में हैं। वो खुद भी पिछली वनपाल भर्ती में वनपाल बना था। ऐसे में आशंका है कि उसने वनपाल और वनरक्षक भर्ती का भी पेपर लीक करवाया था। पेपर चुराने के बाद गिरोह के साथी जगदीश विश्नोई को वाट्सऐप के माध्यम से पेपर भेजा था। मास्टरमाइंड यूनिक भांभू ही परीक्षा केंद्रों से भी पेपर लीक करवाता था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More