राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री बनाये गए हैं। लोकसभा चुनाव में विदिशा से रिकॉर्ड मतों से जीतकर छठी बार संसद पहुँचे हैं। कुछ समय पहले ही शिवराज के नाम पर चुनाव लड़कर मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की थी। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद से मुक्त कर
शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था। शिवराज को लेकर कहा जाता है कि वह बचपन से ही बड़े अच्छे वक्ता हैं। शिवराज सिंह सभाओं में भाषण देकर लोगों को अपना मुरीद बना लेते थे। उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में 1972 में ही आरएसएस का दामन थाम लिया था। जिसके बाद वे बीजेपी और आरएसएस की छात्रा शाखाओं से जुड़े रहे। शिवराज ने अपनी पढ़ाई बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में की। पढ़ाई के दौरान मेधावी के चलते उन्हें स्वर्ण पदक से भी नवाजा जा चुका है। शिवराज सिंह चौहान को जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है। इसी वजह से वह पूरे देश में ‘मामा’ के नाम से मशहूर हैं।
Comments are closed.