यह चुनाव पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब देने का है : Amit Shah

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि यह चुनाव पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब देने का चुनाव है। गोंडा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा में शाह ने कहा, यह चुनाव नरेन्‍द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है। यह चुनाव देश को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, यह चुनाव पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब देने का चुनाव है। यह चुनाव आतंकवादी की गोली का जवाब गोले से देने का है।
उन्होंने कहा, यह चुनाव तीन लाख लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण के बावजूद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के न जाने पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए शाह ने आरोप लगाया कि वे अपने वोट बैंक से डरकर समारोह में नहीं गये लेकिन भाजपा वोट बैंक से नहीं डरती है। शाह ने विपक्षी नेताओं पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया।

शाह ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा, “योगी जी ने माफिया को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया है।” उन्होंने कहा कि पहले यहां पर देसी तमंचे बनाने की फैक्ट्रियां थीं, अब ‘डिफेंसकॉरिडोर’ में तोप के गोले बन रहे हैं, जो पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेंगे। गोंडा में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More