18 फरवरी आज का राशिफल

0
सोमवार 18 फरवरी 2019 का पंचांग
? शक संवत 1940 माह माघ पक्ष शुक्ल तिथि चतुर्दशी नक्षत्र पुष्य सूर्योदय 6.59 सूर्यास्त 6.11
⚛ शुभ मुहूर्त:- अग्न्युतस्त्व
आज माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और सोमवार का दिन है।पंचांग के अनुसार आज से वसंत ऋतु का प्रारंभ है। आज दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग भी रहेगा। इसके अलावा आपको बता दूं कि कल के दिन रात 11 बजकर 18 मिनट पर सूर्यदेव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 04 मार्च को पूरा दिन पार करके अगली सुबह 05 बजकर 36 मिनट तक यहीं पर रहेंगे।
? सूर्य के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से विभिन्न नामाक्षर और नक्षत्र वाले लोगों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे। अतः किस नक्षत्र या नामाक्षर वाले लोगों पर सूर्य के इस गोचर के क्या प्रभाव होंगे और उसके लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए, साथ ही आज के दिन अपने बर्थडे और एनिवर्सिरी पर क्या करें खास, क्या है आपका लकी नंबर और लकी कलर।
? मेष राशि – आज आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे।आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता कर सकती है।मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिये फायदेमंद रहेगा।लेन-देन के लिये आज दिन अच्छा है।जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी।कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है।स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिल सकती है।गाय के चरण स्पर्श करें, रिश्ते मजबूत होंगे।
? वृष राशि – आज कारोबारियों को लाभ होगा।छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया है।करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी।अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह आज पूरा हो जाएगा।इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है।नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा।किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा।अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आयेगा।ब्राह्मण को वस्त्र दान करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।
?‍❤‍? मिथुन राशि – आज आप परिवार वालों के साथ किसी ट्रिप का प्लान बना सकते हैं।किसी पुराने दोस्त के साथ फोन पर बातचीत हो सकती है, इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे।आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिसके आपको भविष्य में फायदा हो सकता है।किसी खास काम में आपको सफलता मिल सकती है।आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं। सेहत के मामले में खुद का ध्यान रखना बेहतर होगा, खान-पान का ध्यान रखना होगा।मंदिर में केले दान करें, जीवन में माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा।
? कर्क राशि – आज आपका ध्यान कार्य को पूरा करने में लगा रह सकता है।किस्मत का साथ मिलने में परेशानी आ सकती है।ऑफिस में किसी काम को लेकर थोड़ा विचार-विमर्श करना पड़ सकता है।इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ सकता है।आपको अपनी गलती से थोड़ा नुकसान हो सकता है।कुछ लोग आपसे जलन की भावना रख सकते हैं।सुबह-शाम घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं, आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।
? सिंह राशि – आज आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह रह सकता है।कार्यक्षेत्र में अचानक काम का दबाव बढ़ सकता है।काम पूरा करने के लिये शायद आपको पर्याप्त समय न मिल पाये।परेशान होने के बजाय धैर्य बनाये रखना चाहिए।इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उनकी किस्मत चमक सकती है।कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी कर सकते हैं।दिनभर की व्यस्तता के कारण आपकी थकान बढ़ सकती है।मन्दिर में कोई फूल वाला पौधा लगाएं, आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा।
?? कन्या राशि – आज कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी।आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे।किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा।इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे।पैसों के संबंध में अच्छी खबर मिलेगी।साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे।किसी कन्या को कुछ उपहार देकर उसका आशीर्वाद लें, जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।
⚖ तुला राशि – आज पैसों के मामलों में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना चाहिए।किसी को उधार पैसा देने में सोच-विचार करना बेहतर रहेगा।आपके कुछ जरूरी कामकाज पूरे हो सकते हैं।कोई करीबी व्यक्ति आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है।आपका खर्च बढ़ सकता है।आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं।मंदिर में कुछ समय बिताएं, आपकी सभी समस्याओं का समाधान होगा।
? वृश्चिक राशि – आज सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है।आपको जीवनसाथी से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा।व्यापार में साझेदारी से लाभ हो सकता है।आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे।परिवार में सदस्यों के साथ संबंधों में सुधार होगा, जिससे आपके रिश्तों में मधुरता बरकरार रहेगी।संतान की ओर से सुख मिल सकता है।कोई गोपनीय बात आपको पता चल सकती है।दोस्तों के साथ समय बीत सकता है।गायत्री मंत्र का जप करें, घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।
? धनु राशि – आज कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे।उधार दिया हुआ पैसा अचानक ही वापस मिलेगा।जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में पॉजिटिविटि आयेगी।कामकाज में सफलता मिलेगी।किसी व्यक्ति से फायदा मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।आपका उत्साह भी बढ़ेगा।भाई-बहनों से आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।पहले से शुरू किये गये ज्यादातर काम आज पूरे होंगे।तुलसीदास जी की रामचरित मानस की दो चौपाईयां पढ़ें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
? मकर राशि – आज एकाग्र मन से किया गया काम लाभदायक साबित होगा।लवमेट के लिये आज का दिन बढ़िया है।साथ ही किसी अच्छे रेस्टोरेन्ट में भी जा सकते हैं।किसी जिम्मेदारी को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए।आपका सेहत ठीक-ठाक रहेगा।आप कम से कम समय में काम निपटाने की कोशिश करेंगे।नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है।’श्री गणेशाय नम:’ मंत्र का 21 बार जप करें, अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे।
⚱ कुंभ राशि – आज आपको अपनी मेहनत का बेहतर परिणाम मिलेगा।पर्यटन से जुड़े लोगों को काफी धन लाभ मिलने वाला है।आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे।माता-पिता के साथ संबंध मधुर होंगे।आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे।आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा।आपके काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे।आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित हो सकती है।रिश्तों के मामलों में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।परिवार में सुख शांति बना रहेगा।माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपको धन लाभ होगा।
? मीन राशि – वालों आज आपकी पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकल सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता होगी।आप सबकी नजरों में अच्छे बने रह सकते हैं।परिवार में धार्मिक कार्य की योजना बन सकती है।आप अपने जीवन में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे।रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे।आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे।आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिल सकता है, जिससे आपको भी फायदा होगा।अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, आपके साथ सब अच्छा होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More