नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने दो चोरों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 19 वर्षीय शिवा निवासी मोहन गार्डन और 20 वर्षीय महेश निवासी नरेला दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से चोरी की पांच स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सात मामले सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि बीती 10 फरवरी को टीम को एक सूचना मिली कि शिव और महेश नाम के दो ऑटो-लिफ्टर चोरी की स्कूटी पर छीने गए मोबाइल फोन को बेचने हेतू किसी से मिलने के लिए विपिन गार्डन, उत्तम नगर आएंगे। टीम ने जाल बिछा कर दो लोगों को स्कूटी सहित पकड़ा गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। सत्यापन करने पर स्कूटी व मोबाइल फोन चोरी के निकले।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान शिवा और महेश के रूप में बताई। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने द्वारका और आसपास के इलाकों से कई वाहन चुराए हैं। उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से नरेला और विकासपुरी से चोरी की चार और स्कूटी भी बरामद की गईं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे झपटमारी को अंजाम देने के लिए वाहन चुराते थे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.