नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले की डिस्ट्रिक इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने जींस सिलाई फैक्ट्री की आड़ में ब्रांडेड नकली जींस पैंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय तालिव निवासी मिर्ज़ापुर, 24 वर्षीय तारिक निवासी बदायूँ, 44 वर्षीय वसीम खान निवासी सीलमपुर और 32 वर्षीय मो.शोएब निवासी सीलमपुर, दिल्ली के रुप में हुई है। पुलिस ने लेवी स्ट्रॉस’ और ‘कैल्विन क्लेन’ ब्रांड लेबल के 1670 नकली जींस पैंट, चार सिलाई मशीनें और प्रतिष्ठित ब्रांडों के नकली लेबल बरामद किए हैं।
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ.जॉय तिर्की ने बताया कि बीती पाच मार्च को प्रतिष्ठित ब्रांडों के नकली जींस पैंट बनाने और बिक्री के संबंध में एक शिकायत मिलि थी। टीम ने सूत्रों से जानकारी एकत्रित कर वेलकम थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय तालिव निवासी मिर्ज़ापुर, 24 वर्षीय तारिक निवासी बदायूँ, 44 वर्षीय वसीम खान निवासी सीलमपुर और 32 वर्षीय मो.शोएब निवासी सीलमपुर, दिल्ली के रुप में हुई है। पुलिस ने लेवी स्ट्रॉस’ और ‘कैल्विन क्लेन’ ब्रांड लेबल के 1670 नकली जींस पैंट, चार सिलाई मशीनें और प्रतिष्ठित ब्रांडों के नकली लेबल बरामद किए हैं।
डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि वे दिल्ली, एनसीआर और यूपी में आपूर्ति के लिए विभिन्न ब्रांडों के नकली जींस पैंट तैयार कर रहे थे। उनके अन्य साथियों को भी पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments are closed.