नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ जिला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 47 वर्षीय रवि दत्त शर्मा शर्मा निवासी डेरा गांव, दिल्ली और फरीदाबाद निवासी 22 वर्षीय जिशान एवं 29 वर्षीय धनेश के रुप में हुई है। साउथ जिले के स्पेशल स्टाफ ने 1500 क्वार्टर शराब और एक कार की जप्ति के साथ रविदत्त शर्मा को पकड़ा है और मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने 3750 क्वार्टर शराब और दो कारों के साथ जिशान एवं धनेश को पकड़ा है।
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि दोनों मामलो में मिली गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई कर गिरफ्तारी की गई है। जिले के स्पेशल स्टाफ ने चिराग दिल्ली फ्लाई ओवर के पास जाल बिछाकर 1500 क्वार्टर शराब और एक कार के साथ रविदत्त शर्मा को पकड़ा गया और मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने बड़ी बांस भाटी गांव के पास जाल बिछाकर दो कारें संदिग्ध रोक कर 3750 क्वार्टर शराब के साथ जिशान और धनेश को पकड़ा गया। दोनों मामलो में दिल्ली उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान, आरोपी व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे हरियाणा से शराब लाए थे और आसानी से पैसा कमाने के लिए कारों में शराब की पेटियां छिपा कर दिल्ली में आपूर्ति करते थे।
Comments are closed.