नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम जिले का विकास पुरी थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 41 वर्षीय जगजीत उर्फ जग्गा उर्फ लकी निवासी दलीप विहार के रुप में हुई है। इनके कब्जे से चार बाइक, तीन स्कूटी, चार मोबाइल और चाकू बरामद किया है। आरोपी पहले ही नब्बे मामलों में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 18 मामले निपटाने का दावा किया है।
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि बुधवार को थाने का स्टाफ विकास पुरी के क्षेत्र में गश्त ड्यूटी कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बाइक सवार को गलत नंबर प्लेट के साथ देखा, संदेह होने पर उसे रोका गया और जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि यह बाइक थाना जनकपुरी क्षेत्र से चोरी की गई थी। उसकी तलाशी लेने पर एक बटन वाला चाकू बरामद किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान जगजीत उर्फ जग्गा उर्फ लकी के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक, तीन स्कूटी और चार मोबाइल फोन बरामद किए। वह पहले स्नैचिंग और चोरी के 90 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी इसी साल में वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के 6 स्नैचिंग के मामलों में शामिल रहा है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed.