नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के एएटीएस की टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद रसीद उर्फ गुड्डु ओर 23 वर्षीय सूरज के रुप में हुई। दोनों आरोपी दिल्ली के विकास नगर के निवासी है। उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को टीम के एक सदस्य को सूचना मिली कि दो वाहन चोर अपराध करने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे हैं। जानकारी के अनुसार टीम ने छापेमारी कर दो आरोपियों को दिल्ली के विपिन गार्डन इलाके से एक स्कूटी के साथ पकड़ा। सत्यापन करने पर बरामद स्कूटी थाना बिंदापुर से चोरी की निकली। पुछताछ पर दोनों की पहचान मोहम्मद रसीद उर्फ गुड्डु ओर सूरज के रुप में हुई।
डीसीपी ने बताया कि उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने द्वारका और आसपास के इलाकों से कई वाहन चुराए हैं। चोरी किए गए वाहनों के हिस्सों को स्क्रैप डीलरों को बेच दिया है। उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें भी टूटी फूटी हालत में बरामद की गईं। इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी के पांच मामलों का निपटारा हुआ है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Comments are closed.