‘भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई, जिसने देश को लूटा है…, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप पर बोले PM Modi

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि आज जब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो ये लोग हंगामा करते हैं, जबकि कांग्रेस के शासन काल में एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जाता था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने से देश सदमे में है। जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि पहले सदन का पूरा समय घोटालों की चर्चा में जाता था, भ्रष्टाचार की चर्चा में जाता था। लगातार एक्शन की मांग होती थी, चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार की ही खबरें होती थीं। आज जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है तो ये लोग उनके समर्थन में हंगामा करते हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके (यूपीए) कार्यकाल के दौरान, जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया गया था। मुझे कुछ प्रकाश डालने दीजिए: पीएमएलए के तहत हमने पहले की तुलना में दोगुने मामले दर्ज किये। कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी ने सिर्फ 5000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। हालांकि, हमारे कार्यकाल में ईडी ने 1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लूटे हुए पैसे चुकाने होंगे। उन्होंने कहा कि अब बिचौलियों के लिए गरीबों को लूटना बहुत मुश्किल हो गया है। डीबीटी, जनधन अकाउंट, आधार, मोबाइल… उसकी ताकत हमने पहचानी है। 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम हमने लोगों के खाते में सीधा पहुंचायी है।
मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 100 रुपए भेजते हैं तो 15 पैसे ही गरीबों तक पहुंचते हैं। उन्होने जौर देते हुए कहा कि मैं इस पवित्र सदन में दोहराता हूं कि…जिसे जितना जुल्म मुझ पर करना है कर ले…मेरी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी। जिसने देश को लूटा है उनको लौटाना पड़ेगा। मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि विपक्ष ने लंबे समय तक सत्ता से बाहर रहने का संकल्प लिया है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More