देवरिया महोत्सव के दूसरे दिन यातायात जागरुकता, मतदाता जागरुकता एवं पत्रकार सम्मेलन हुआ आयोजित

0
देवरिया महोत्सव के आज दूसरे दिन सडक सुरक्षा योजना कार्यक्रम/ यातायात जागरुकता कार्यक्रम, मतदाता जागरुकता एवं पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रसंग से जुडे विषयों पर नाट्क भी आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की गयी।
यातायात नियमो के तहत शतप्रतिशत हेलमेट लगाये जाने का पालन करने वाले लगभग 100 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट प्रदान कर जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा सम्मानित किया गया। यातायात जागरुकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए
जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सबसे पहले सुरक्षा होनी चाहिये न कि शीघ्रता। यातायात नियमो का पालन करना व बिना हेलमेट यात्रा नही करने की आदत सबको डालनी चाहियें, जिससे कि स्वयं का जीवन जहां हम सुरक्षित रह सके, वही परिवार को भी किसी संकट में डालने से बचा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्र, टी0एस0आई0 रामवृक्ष यादव, वरिष्ठ चिकित्सक डा0शोभा शुक्ला आदि ने सम्बोधित कर नियमो के अनुपालन पर बल दिया। संचालन रविकान्त त्रिपाठी द्वारा किया गया और अपने संस्मरणो को भी सुनाते हुए हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित किया।
सम्मान के इसी क्रम में राजकीय महिला विद्यालय की प्रचार्या अंजलिका निगम, चिकित्सक अरविन्द्र शाही, मधुबाला सिंह, राम सुबेर पाण्डेय आदि हेलमेट व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने में मुख्यतः शामिल है।
इस कार्यक्रम के दौरान गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा के छात्र/छात्राओं द्वारा फरुवाही नृत्य तथा बोद्धिष्ठ धनत्येय रत्नाकर जी द्वारा मनोहारी वासुरीवादन किया गया। इसी क्रम में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। दिव्यांगबालक गोपाल भारती के साथ 8 बच्चो की टीम ने नाटिका व मतदान के प्रति जागरुकता गीत प्रस्तुत किया गया।
जी0आई0सी एवं कस्तुरबा इंटर कालेज के छात्राओं द्वारा गीत व नाटिका प्रस्तुत की गयी।  यह कार्यक्रम आओं मतदान करे और अच्छी सरकार बनाये स्लोगन पर आधारित रहा जो मतदान की महत्ता एवं उसके प्रति लोगो में जागरुकता लाये जाने का कार्य कर रहा था। जागरुकता से जुडे चित्रकारी का भी प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम के पश्चात पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ। विषय विकास यात्रा में मीडिया की भूमिका पर गहन चर्चा हुई। मीडिया की ओर से उमेश शुक्ला, पौहारी शरण राय, प्रेमचन्द्र मिश्र, विशाल मिश्र, उमाकान्त मिश्र, शशिकान्त मिश्र, गिरीजेश मिश्रा,
पवन मिश्रा, संतोष मिश्रा, अजरेश कुमार, जगदीश नारायण श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ला, सौरभ मिश्र, आदि द्वारा प्रेस प्रशासन के विकास में भूमिका एवं उनके उपयोगिता पर गंभीरतापूर्वक से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी  अमित किशोर ने कहा कि

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सपा मुख्यालय के बाहर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में CM योगी का पुतला फूंका की नारेबाजी

प्रेस प्रशासन सभी का उद्देश जन कल्याण व विकास योजनाओं का जन-जन तक पहुॅचाने का होता है और यह आपसी तालमेल से ही संभव होगा। उन्होने मीडिया के सभी बन्धुओं के प्रति आभार जताया। इस सम्मेलन में सौरभ श्रीवास्तव, वीरेश्वर मिश्र, राजेन्द्र तिवारी,
मृत्युजंय विसारद, ब्रजेश शर्मा, राकेश त्रिपाठी, गौरी शंकर जायसवाल,योगेन्द्र सिंह सेंगर, आदि उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र सिरकत किये। सम्मेलन का ओजस्वी संचालन नागेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More