छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने विवाहित महिलाओं के लिए एक योजना शुरू करने का बुधवार को फैसला किया जिसके तहत उन्हें 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य मंत्रिमंडल ने यहां शाम को अपनी बैठक में ‘महतारी वंदन योजना’ को स्वीकृति दे दी। यह पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक है।
अधिकारी ने बताया कि सरकार ने तेंदू पत्ता एकत्रित करने वाले लोगों का पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा 4,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपये करने का भी फैसला किया है। तेंदू पत्ते का इस्तेमाल बीड़ी बनाने में किया जाता है।
Comments are closed.