फरीदाबाद: पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं पूरी करने के पश्चात 9 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में इंस्पेक्टर रणबीर सिंह, उप निरीक्षक विनय कुमार, जोगिंदर सिंह राणा, नाहर सिंह, फतेह राम, ओम प्रकाश व सतबीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार व हवलदार जगदीश सिंह का नाम शामिल है। इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, वेलफेयर इंस्पेक्टर सत्यवीर, सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभी ब्रांच के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति पाने वाले सदस्यों के परिजन भी उपस्थित रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल ने विदाई समारोह में शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीसीपी मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने पुलिस के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। सभी पुलिसकर्मियो ने अपने जीवन में बहुत सारी विपरीत परिस्थितियों का सामना भी किया है और इन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के पश्चात ही यह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि सैकड़ों लोग इन्हें जानते हैं और समाज के श्रेष्ठ व्यक्तियों में इनका भी नाम शामिल है। इन्होंने पुलिस विभाग में रहते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्याओं का हल करने में अपना अहम योगदान दिया है जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। इसी प्रकार निवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए पुलिस उपायुक्त ने उनके आने वाले भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.