Budget Session 2024 की शुरुआत 11 बजे से, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी शुरुआत

राष्ट्रीय जजमेंट

केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी संसद सत्र होने वाला है। यह संसद सत्र बजट सत्र है जो कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र है। इस सत्र में केंद्र की सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। 1 फरवरी 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार नए संसद भवन में अंतरिम बजट को पेश करेगी। माना जा रहा है कि सेंटर में बजट में महिलाओं और किसानों से संबंधित कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। केंद्र सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना कर सकती है।
संसद की परिसर में कड़ी सुरक्षा

संसद की बजट सत्र को देखते हुए सीआईएसएफ की जवानों ने फ्रिस्किंग का काम शुरू कर दिया है। बजट सत्र के मद्देनजर 140 जवानों को परिसर में तैनात किया गया है। संसद भवन में शुरू होने वाले बजट सत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है क्योंकि इससे पहले शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो गई थी। शत्रु को देखते हुए सीआईएसएफ आउटर लेयर की सुरक्षा का सीमा संभाल रही है इसमें रिस्किंग और चेकिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है।

राष्ट्रपति का होगा अभिभाषण

इस बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक से होगी जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा। यह पहला मौका है जब नए संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि इस अंतिम बजट में बड़ी घोषणाएं नहीं की जाएगी।

बता दें कि राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव शुक्रवार को होगा जिस पर चर्चा भी तभी से शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद संसद में सामान्य बहस हो सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी संसद का सत्र है जिसमें बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी जो एक प्रथा का हिस्सा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More