राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद
शराब के नशे में धुत्त में दरीवा पश्चिम निवासी राजीव उर्फ चिंगी, रंजीत उर्फ तोता पुत्रगण स्व. राजाराम ने पड़ोसी के साथ में जमकर गाली-गलौज किया। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने अपने परिजनों को बुला लिया और पड़ोसी के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। उपरोक्त लोगों की दबंगई इस कदर है कि लोग इनके खिलाफ शिकायत करने से भी डरते हैं। उपरोक्त लोग पूर्व में भी कई लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इन लोगों को पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं है। ये दबंग लोग कहते हैं कि मेरा साला लखनऊ सचिवालय में है, पुलिस मेरा क्या बिगाड़ा लेगी। तंग आकर पीड़ित ने उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी, रंजीत उर्फ तोता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।

Comments are closed.