राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
केरल के सबरीमला में स्थित भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर के लिए जा रही तीर्थ यात्रियों की बस रविवार रात मुंडक्कयम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तमिलनाडु निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गये हैं। मृतक की पहचान तमिलनाडु के निवासी रामकृष्ण सेल्वाराज के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, ‘‘बस में कुल 22 यात्री सवार थे और वे सभी सबरीमला जा रहे थे।
Comments are closed.