मैनपुरी में एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। किसी को इस हत्या की भनक न लगे, इसलिए आधी रात को ही पति के शव को पत्नी और प्रेमी बाइक से ले जा रहे थे, तभी घरवालों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद दोनों लाश को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मैनपुरी के यदुवंश नगर निवासी सुमित कुमार ट्रक ड्राइवर है। सोमवार की रात जब वह अपने घर आया तो सुमित की पत्नी और उसका प्रेमी आपत्तिजनक हालत में थे। उसने दोनों को ऐसे हाल में देखने के बाद विरोध किया। इस पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी शव को बाइक से लेकर जा रहे थे। तभी परिवार के लोग पहुंच गए। परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद सुमित की पत्नी और उसका प्रेमी लाश को वहीं छोड़कर फरार हो गए। परिवारीजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के यदुवंश नगर में रहने वाला सुमित कुमार ट्रक चालक था। वह पत्नी, सास और अन्य परिजन के साथ रहता था। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगी। मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी फरार हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
Comments are closed.