10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, वन रक्षक समेत कई पदों पर भर्तियां

राष्ट्रीय जजमेंट

अगर आपने 10वीं, 12वीं पास कर ली है, तो आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग भर्ती के तहत सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. OSSC ने फॉरेस्ट गॉर्ड, लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर और फॉरेस्टर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके माध्यम से कुल 2712 पद भरे जाने हैं. इनमें फॉरेस्ट गॉर्ड के 1677, लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर के 719 एवं फॉरेस्टर के 316 पद शामिल हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए जल्द अप्लाई कर लें, क्योंकि भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल समाप्त होने वाली है. हांलाकि रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आवेदन करने के लिए 25 नवंबर तक मौका रहेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाना होगा. यहां पढ़ें योग्यता और चयन से जुड़ी जानकारी. योग्यता फॉरेस्ट गॉर्ड पदों के लिए 10वीं पास एवं फॉरेस्टर पदों के लिए साइंस से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर पदों के लिए कुछ वोकेशनल कोर्सेज के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. योग्यता की पूरी डिटेल आप नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सैलरी लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर – पे मैट्रिक्स 5 के तहत 21700 रूपए का पे स्केल फॉरेस्टर – पे मैट्रिक्स 5 के तहत 22500 रूपए का पे स्केल फॉरेस्ट गॉर्ड – पे मैट्रिक्स 5 के तहत 19900 रूपए का पे स्केल

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More