मुकेश नायक को मिल रहा जनता का भारी समर्थन

जितेन्द्र दुबे राष्ट्रीय जजमैंन्ट ब्युरो पन्ना की रिपोर्ट

शाहनगर । पवई विधानसभा – 58 क्षेत्र के कांन्गैस प्रत्याशी मुकेश नायक जी का दौरा पवई क्षेत्र के उङला रैगुंवा सिरसीपटना सूरजपुरा गढीकराइया झिराटा मे किया गया जहा गांव गांव मे अपने चहेते पूर्व शिक्षा मंत्री मुकेश नायक को जनता जनार्दन का भरपूर जन समर्थन मिल रहा । वहीं बङी संख्या मे मातायें बहनों एवं युवा वर्ग का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे निश्चित ही अगामी 17नवम्बर को होने वाले चुनाव मे क्षेत्र के प्रबल दावेदार नायक ही होंगे क्षेत्र के जनमान्य की बेहतरी व सम्राट चहुंमुखी विकास हेतु कांन्गेस पार्टी ही है जो पवई क्षेत्र मे बढ सामंतवाद भ्रष्टाचार को खत्म एवं नेस्तनाबूद कर सकती है ।मुकेश नायक जी ने सीधे जनता जनार्दन से कहा की यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है आज मुकेश नायक ही नहीं पवई विधानसभा का एक -एक नागरिक प्रत्याशी है आप इस चुनाव मे आने वाली 17 तारिक को हमे आपना आशीर्वाद दे और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें ।आज 9 नवम्बर को मुकेश नायक जी का दौरा पवई क्षेत्र के साटा बुद्ध सिंह ,कोनी,गुढा,एवं पगरा (सगुनहाई) गांव मे रहेगा नायक जी के साथ अनिल तिवारी मुन्नाराजा आशीष खरे आजाद शहीद खाॅन सहित भारी संख्या मे कान्गेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More