राष्ट्रीय जजमैंन्ट
नरेंद्र मोदी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की संस्कृति, विरासत एवं गौरव को खतरे में डाल दिया है। प्रधानमंत्री उदयपुर के बलिचा चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में न दलित, पिछड़े और गरीब सुरक्षित हैं और न ही हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हैं, कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में राजस्थान को नंबर वन बना दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजस्थान से भाजपा गुंडाराज और अपराध पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments are closed.