लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र में तेलीबाग के कुम्हार मंडी स्थित ससुराल पहुंच कर हंगामा और तोड़फोड़ कर पत्नी और उसके परिवारीजनों पर कार चढ़ाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा बढ़ा दी है। कुम्हार मंडी निवासी शालिनी प्रजापति ने अपने पूर्व विधायक पति बृजेश कुमार प्रजापति पर केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि शराब के नशे में धुत होकर शुक्रवार रात करीब 12 बजे इनोवा कार से ससुराल में तोड़फोड़ की थी।
साथ ही उनके दो बच्चे, मां, भाई-भाभी, चाचा-चाची, दादी पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस ने शालिनी की तहरीर पर आरोपित बृजेश कुमार प्रजापति पर 498 ए, 504, 506 की धारा में केस दर्ज कर शांतिभंग की कार्रवाई की थी।इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाई गई थी। इसके बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कल्ली पश्चिम की साहू कॉलोनी स्थित घर से बृजेश को दबोच लिया। बृजेश बांदा की तिंदवारी सीट से बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में वह सपा में हैं।
Comments are closed.