सिद्धार्थनगर: लोटन कोतवाली इलाके के परसौना गांव में मंगलवार रात सिर पर प्रहार करके यह युवक की हत्या कर दी गई। गांव के बाहर सड़क के पास उसकी लाश पाई गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सदर, कोतवाल लोटन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।क्षेत्र के परसौना गांव के पास सुबह लोक गांव की ओर से निकलने वाली सड़क के किनारे गए थे। इसी दौरान वहां एक युवक की लाश मिली।
शव की पहचान गांव निवासी रोहित (35) पुत्र दारा साहनी के रूप में की गई। उसके सिर पर प्रहार किया गया है।साथ ही पीठ पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लोटन कोतवाल चंदन कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंच गए थे। मामले की जानकारी में लगे थे। इसी बीच का सदर अखिलेश कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस टीम हर बिंदुओं की जांच में जुटी है। सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की जांच चल रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.