बीजेपी विधायक राजीव तरारा ने कैंटीन में दी रिसेप्शन की दावत सीएम योगी भी शामिल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

लखनऊ: यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। इसलिए सदन में सत्‍ता और विपक्ष के नेता वार-पलटवार में व्‍यस्‍त चल रहे हैं। लेकिन बुधवार को ये सभी नेता एक साथ नजर आए। यूपी विधानसभा की कैंटीन में भाजपा विधायक राजीव तरारा (Rajeev Tarara Marriage) ने शादी के बाद रिसेप्‍शन की दावत दी थी। इसमें सभी पार्टियों के नेता उपस्थित हुए। यूपी विधानसभा में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है। राजीव तरारा ने कैंटीन में भोज का आयोजन किया था। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।

इस मौके पर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने ओडीओपी के उत्‍पाद गिफ्ट के रूप में नवदंपती को दिए।सीएम योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह पहुंचे थे। विपक्षी नेताओं में स्‍वामी प्रसाद मौर्य भी देखे गए।बीजेपी विधायक राजीव तरारा की 27 जून को उत्‍तराखंड के रामनगर में शादी हुई थी। शादी में राजीव तरारा ने दुल्हन के साथ डांस भी किया था। इसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। राजीव अमरोहा की धनौरा सीट से विधायक हैं और दूसरी बार विधायक बने हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More