आगरा:डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस की परीक्षा को अचानक से सुबह रद्द कर दिया गया। छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर परीक्षा रद्द होने का मैसेज मिला। वह लोग काफी परेशान हो गए। कई छात्र छात्राओं का कहना है कि वह दूसरे जिलों से आगरा में परीक्षा देने आए हैं। उन्होंने परीक्षा के लिए कमरे किराए पर ले लिए, लेकिन विश्वविद्यालय ने अचानक से उनकी परीक्षा रद्द कर दीं, ऐसे में अब वह लोग काफी परेशान हैं।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि पहले से ही हमारी परीक्षा काफी लेट चल रही है। सत्र को लंबित कर दिया गया है, अब एक बार फिर से विश्वविद्यालय द्वारा बिना कारण बताए परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं अधिकारी जवाब तक नहीं दे रहे हैं।बता दें डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य, स्पेशल और पूरक परीक्षाएं होनी थीं, परीक्षा शुरू होने से मात्र चार घंटे पहले ही सभी परीक्षार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज आता है जिसमें बताया जाता है कि परीक्षाएं अपरिहार कारणों से रद्द कर दी गई हैं।
Comments are closed.