बरेली: थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में 15 दिन पहले बच्चों के बीच हुई मारपीट में बड़े भी शामिल हो गए। आरोप है कि इस दौरान गर्भवती महिला के पेट पर लातें मारी गईं, इससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।बिथरी थाने के श्यामनगर निवासी राहुल दोपहर बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उनकी गोद में शिशु का शव था। उन्होंने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करते हैं। सात जुलाई को बरेली काम करने गए थे। घर में गर्भवती पत्नी और बेटा थे। पड़ोस के बच्चों में लड़ाई हो गई।
इसमें उनके दो भाई भी थे।दूसरे पक्ष से उनके चाचा प्रेमपाल, गंगाप्रसाद, नंदराम, बहनोई कृष्णपाल और उनके परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। उनकी गर्भवती पत्नी व बच्चे को पीटा। उनकी पत्नी के पेट पर लातें मारीं। इससे उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। पड़ोसियों की सूचना पर वह घर पहुंचे। थाने व यूपी 112 पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।मामले में एसएसपी ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। बिथरी पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
Comments are closed.