लखनऊ: इंदिरानगर डी-ब्लॉक में दोस्त के घर आए उदय प्रताप सिंह (20) ने खुद को अवैध पिस्तौल से गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, बाराबंकी के लखपेड़ा बाग निवासी उदय प्रताप सिंह की दोस्ती मानस उर्फ अभिषेक राय से थी। अभिषेक इंदिरानगर डी-ब्लॉक में किराए पर रहता है। उदय के पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है। घर में मां व बहन है। उदय अक्सर मानस के कमरे में आकर रुकता था।
बुधवार देर शाम को वह मानस के पास आया था।कुछ देर बात करने के बाद शराब का दौर चला। फिर अभिषेक को कोल्ड ड्रिंक लाने के लिए भेज दिया। रात करीब नौ बजे उदय प्रताप ने खुद को अवैध पिस्तौल से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुन पड़ोसी जुट गए। अभिषेक भी पहुंच गया। उसने अपने दूसरे दोस्त को बुलाया और थाने पर सूचना दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक, फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में सामने आया कि पिस्तौल उदय की थी। हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है। पिस्तौल उसे कहां और कब मिली। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
Comments are closed.