पिरान कलियर: आगामी मोहर्रम पर्व के उपलक्ष्य मे थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने थाना कार्यालय पर सुन्नी और सिया समुदाय के मौजिज लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और मोहर्रम पर्व को शान्तिपूर्वक मानने हेतु जनमानस से सहयोग की अपील की।बैठक के दौरान थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने कहां कि मोहर्रम पर्व को शान्तिपूर्वक बनाये और क्षेत्र मे किसी भी तरह की अशांति ने फैलायें और न किसी तरह की हुडदंगबाजी करें।उन्होंने ने कहां कि समस्त मोहर्रम की ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूड़की से अनुमति प्रदान करें और तभी मोहर्रम को बाहर निकालें।
कहां कि अखाड़ों का आयोजन छह बजे के बाद अनिवार्य नही होगा और समय से मोहर्रम को कर्बला लेकर जाये और कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना त्वरित पुलिस को दे।इसके अलावा थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने क्षेत्रांतर्गत मे होनेवाले अखाड़ों के आयोजनों के प्रति जानकारी की और समस्त मौजिज लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे।वही थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने जनमानस से सहयोग की अपील की।इस अवसर पर प्रधान सलीम अहमद,सभासद नाजिम त्यागी,,प्रधान इस्तेकार अली,हज समिति सदस्य अकरम साबरी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.