गोरखपुर: जिले में रामगढ़ताल इलाके के तारामंडल के पास बृहस्पतिवार को एक दरोगा के बेटे ने राह चलती युवती से छेड़खानी की। आरोप है कि उसने युवती का हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। पुलिस ने देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया। छेड़खानी की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल थाने में दी तहरीर में युवती ने लिखा है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है।
तारामंडल का रहने वाला अतुल अक्सर छेड़खानी करता है। अतुल के पिता दरोगा हैं।उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर समझाया तो उसने पिता की वर्दी का रौब दिखाया। बृहस्पतिवार को युवती को अकेला पाकर अतुल ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन साथ चलने का दबाव बनाने लगा।युवती ने एसपी सिटी से शिकायत की। एसपी सिटी के निर्देश पर रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर देर रात उसे हिरासत में ले लिया।
Comments are closed.