शाहजहांपुर:शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन से खलील गर्वी निवासी आनंद मिश्रा व लक्ष्मी मिश्रा की पुत्री डिंपल मिश्रा ने बीएड पास करते हुए नवोदय विद्यालय की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही आल इंडिया स्तर पर 9 वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की डिंपल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 2021 में सन इंस्टिट्यूट से बी० एड० किया था बी० एड० करने के दौरान उन्हें प्रथम वर्ष से ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी महाविद्यालय की ओर से समय समय पर प्रदान की गयी
जिससे उन्हें सफलता प्राप्त करने में मदद मिली डिंपल ने बताया कि वह घर पर 7 से 8 घंटे की सेल्फ स्टडी भी करती थी इसमें उनके दादा जी राम हरि मिश्रा का मार्गदर्शन उनको मिलता रहा जो बीएसएनएल में एसडीओ पद कार्यरत थे डिंपल अपने दादा जी को अपना प्रेरणास्रोत भी मानती है। डिम्पल की इस उपलब्धि पर सन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डा. विकास अग्रवाल ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही सभी शिक्षक एवं परिवारजन डिंपल की इस उपलब्धि पर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।।
Comments are closed.