बरेली: देवरनिया क्षेत्र में सोमवार को नैनीताल हाईवे पर हुए हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। सेमीखेड़ा के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से टेंपो सवार रफीक की पत्नी वानो, पुत्री अंगूरी और टेंपो चालक खादिम की मौत हो गई। रफीक के परिवार के छह लोग घायल हुए हैं।टेंपो चालक खादिम उर्फ नन्हे की एक माह पहले ही आंवला के गांव बरखेड़ा मिशबा अंसारी से शादी हुई थी।
हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही मिशबा की गृहस्थी उजड़ गई। रो-रोकर उसका बुरा हाल है। खादिम एक बहन व तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था।सड़क हादसे ने सबसे ज्यादा सदमा रफीक के परिवार को दिया है। उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई तो परिवार के दूसरे सदस्यों की हालत गंभीर है।पूरा परिवार इसीलिए टेंपो बुक करके कुल शरीफ में जा रहा था। इसके बाद रिश्तेदारों के यहां आराम भी करना था।
कुल मे पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया और रिश्तेदार इंतजार करते ही रह गए।नैनीताल हाईवे पर सेमीखेड़ा रेलवे फाटक के पास जिस जगह हादसा हुआ, वह एक्सीडेंट जोन बन गया है। वहां कई हादसे हो चुके हैं। दो दिन पहले ही अज्ञात वाहन से बाइक सवार की मौत हुई थी। पुलिस पिकेट यहां नहीं लगती और न ही गलत दिशा में जाने वाले वाहनों पर ही शिकंजा कसा जाता है।
Comments are closed.