ब्राइट स्टार हंट में दिखे कला के मनमोहक रंग

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट 

उन्नाव: राइजिंग स्टार अकेडमी के बैनर तले ब्राइट स्टार हंट का ग्रैंड ऑडिशन, पार्क व्यू पैलेस में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रेड क्रॉस उन्नाव के उप सभापति मनीष सिंह सेंगर, इवेंट हेड समाजसेविका आरती यादव, अकेडमी के डायरेक्टर कोरियोग्राफर मोहम्मद तौफ़ीक़, विशिष्ट अतिथियों निशू सिंह चौहान व लव ठाकुर, पूर्व सभासद राहुल कश्यप ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। दिव्यांग अशोक धोंसले ने दिल में हो तुम, नवालिका मिश्रा ने मोह मोह के धागे, मृदुल गुप्ता ने हम नवां गाकर अगले राउंड में अपनी जगह बनायी।

मॉडलिंग में सीनियर और जूनियर ग्रुप की बालिकाओं और बालकों ने बड़ी ही उत्कृष्टता के साथ रैंप पर जलवा बिखेरा। अक्षिता के बेल्ली डांस, अंशिका के फ्यूज़न डांस, विजय राठौर और काजल गौतम के हिपोप डांस, आकृति भार्गव के हरियाणवी नृत्य में दर्शक झूम उठे। परी गौतम, मुस्कान पाल व सेजल जायसवाल ने बावन गज, सुप्रियांश ने लड़की देखी, अनन्या शर्मा ने झुमका गिरा, त्रिशू चौधरी ने बजने दे ढोल, अदिति ने हाय चकाचक, भूमिका ने घर मोरे परदेसिया, राज शर्मा ने सोना कितना सोना, नैना चौधरी ने घुंघरू टूट जावेगा, प्रतुल कश्यप ने जोरू का ग़ुलाम पर अपने नृत्य से सभी को बार बार तालियां बजाने पर मज़बूर कर दिया।

निर्णायक मंडल से रियलिटी शो विजेता रुचि खरवार ने बड़ा ही मनमोहक बेली डांस और अमन ने क्लासिकल डांस कर प्रतिभागियों को डांस के टिप्स दिए। वहीं निर्णायक फ़ैशन कोरियोग्राफर रजत ने कैट वाक और पैंथर वाक के गुर सिखाए। सिंगिंग का निर्णयन मनीष सिंह सेंगर ने करते हुए गायकों का उत्साह बढ़ाया। पब्लिक डिमांड पर आयोजक मोहम्मद तौफ़ीक़ ने अपने मिक्स डांस से सबका दिल जीत लिया। लगभग एक सैकड़ा प्रतिभागियों ने अपने हुनर की आजमाइश की। अतिथियों और आयोजक ने सभी निर्णायकों और इवेंट हेड आरती यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नृत्य गुरु वैशाली शर्मा, कोरियोग्राफर नैंसी सिंह, रिज़वान और तुषार ने समन्वयन किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More