औरैया:जिले में बाइक सवार युवकों को कंचौसी मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे में जा टकराई। हादसे में ममेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों फफूंद स्टेशन पर चाचा को ट्रेन में बैठाकर वापस लौट रहे थे।
शुक्रवार तड़के अयाना रोड मुरादगंज निवासी पवन कुमार (18) पुत्र राकेश कुमार अपने ममेरे भाई सिहौली अयाना निवासी हर्षदीप (18) पुत्र शंभूनाथ को साथ अपने चाचा को फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठाने आया था।
दोनों सुबह पांच बजे दिबियापुर-औरैया मार्ग से होकर बाइक से वापस लौट रहे थे।कंचौसी मोड़ पर पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पवन की मां अर्चना औरैया कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी करती है। वह किराए के मकान में औरैया में ही रहती है।
Comments are closed.