सुल्तानपुर: भू माफियाओं के अजब गजब कारनामे हैं, वसूली और हैरान करने के चक्कर में भू माफिया ने हसनपुर रियासत के वारिस की झूठी शिकायत तहसीलदार के यहां कर दी, जांच में मामला झूठा पाया गया, वही रियासत के वारिस कुंवर मसूद अली ने कार्यवाही के लिए पुलिस से शिकायत किया है, आरोपियों पर जमीन कब्जा करने की नियत से ताबड़तोड़ गोलियां चलाने समेत कई गंभीर आरोप कुड़वार थाने में दर्ज हैं। दरअसल हसनपुर रियासत के वारिस कुंवर मसूद अली की अतागंज गांव में बाजार है बाजार से ही कुंवर मसूद अली के परिवार का भरण पोषण चलता है क्योंकि इनके पास आय का कोई और जरिया नहीं है
बाजार के उत्तर सरकारी नाली है और सरकारी नाली के उत्तर गांव के ही दबंग इरशाद आदि का खेत है आरोप है कि यह लोग हसनपुर रियासत की बाजार पर कब्जा करने की नियत से तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं, 2 दिन पहले हसनपुर रियासत के वारिस अपने खाते की जमीन में साफ सफाई करा रहे थे जिस पर गांव के ही इरशाद आदि ने चढ़ाई कर दी मामले की शिकायत हसनपुर रियासत के वारिस कुंवर मसूद अली ने बंधुआ कला थाने में किया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है
वहीं दबंगों ने हसनपुर रियासत के वारिस के खिलाफ झूठी शिकायत कर दिया कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं हल्का लेखपाल कृष्ण कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच किया लेखपाल ने बताया कि बाजार राजा हसनपुर की है, लेखपाल ने चकबंदी अधिकारी ने बाजार के सभी नंबरों को हसनपुर रियासत के वारिस के नाम दर्ज करने का आदेश दे दिया है, कार्यवाही प्रचलित है, हसनपुर रियासत के वारिस ने बताया कि इरशाद मिर्जा आदि का अपराधिक इतिहास है, गांव में जहां कहीं भी कोई अपने खाते की जमीन में काम करता है
ये लोग वसूली के चक्कर में पहुंच वारदात को अंजाम देते रहते हैं, करीब चार साल पहले गांव के माबूद मिर्जा अपना घर बना रहे थे, तभी दबंग इरसाद मिर्जा आदि ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना था, इन लोगों पर पूर्व में कुड़वार मौजूदा बंधुआकला थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं, झूठी शिकायत कर ये लोग उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश में लगे रहते है, मामले की शिकायत थाने पर की जा चुकी है।
Comments are closed.