भ्रष्टाचार को लेकर प्रधान सचिव आमने सामने, महिला प्रधान से सचिव ने किया अभद्रता

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

ग्राउंड रिपोर्ट
100 मे 40 हमारा है 60 मे बटवारा है – सचिव

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ग्राम पंचायत सचिव जमकर भ्रष्टाचार करने में लिप्त हैं जिसकी शिकायत करने के बाद भी ऊपर बैठे अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगती है | इससे ऊपर बैठे उच्चाधिकारियों पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं | ऐसा ही मामला है फतेहपुर जनपद अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत न्योरी जलालपुर का जहां प्रधान और सचिव में लगभग 9 माह पुर्व हुए कार्य के भुगतान को लेकर गुरुवार देर शाम कहासुनी हुई | जिसमें सचिव द्वारा 40% एडवांस कमीशन मांगे जाने पर दोनों के बीच कहासुनी हुए | कमीशन देने से मना करने के बाद ग्राम पंचायत सचिव रामप्रताप, भाई विजय कुमार, ने शराब के नशे में महिला ग्राम प्रधान से अभद्रता एवं जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया और उनके साथी राम जी, व नीरज भी अभद्रता करने लगे|और बोला कमीशन ना देने पर भुगतान नहीं किया जाएगा | जिससे जो कहना हो कह दो जब इस बात को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सचिव से बात की तो सचिव ने भुगतान करने से मना कर दिया | और प्रधान प्रतिनिधि से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया | वही सचिव द्वारा गुरुवार देर रात चांदपुर थाने में तहरीर दी गई | रामप्रताप और विजय कुमार दोनो भाई एक ही ब्लाक मे तैनात होने पर करते हैं प्रधानों से दबंगई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रधान संघ सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में सभी ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय में बैठकर धरना प्रदर्शन किया और बताया कि शुक्रवार को सुबह समस्त ग्राम प्रधानों के साथ ब्लॉक पहुंचे तो सचिव द्वारा मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया था लेकिन कुछ समय के बाद मुख्यालय का ताला खोल दिया गया | और हम अपने संघ के सभी सदस्यों के साथ प्रदर्शन पर बैठ गए या प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा जब तक भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव पर कार्रवाई नहीं होती है |सुबह से चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद देर शाम डीडीओ फतेहपुर ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचकर प्रधान और सचिवों के बीच हुई तकरार को लेकर समझौता कराने पहुंचे लेकिन कई घंटों तक चलने वाली बहस के बाद भी प्रधान संघ अपनी बात पर अटल रहा| इस मौके पर ग्राम प्रधान विवेक अवस्थी, लवकुश सचान, सत्य नारायण पटेल, धीरू सिंह, इंद्रपाल, राकेश व अन्य ग्राम प्रधान धरना प्रदर्शन मे मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More