हरियाणा: पानीपत में सोशल मीडिया पर भाजपा पार्षद के भाई की हर्ष फायरिंग की वीडियो वारयल हो गई। वीडियो सर्दियों की बताई जा रही है, जब उन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई तो लोगों ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उसे वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक पहुंची और एसपी के सुरक्षा एजेंट(एसए) ने युवक पर सेक्टर 13-17 थाना में मुकदमा दर्ज कराया।सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में ईएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि वह सुरक्षा एजेंट के रूप में कार्यरत है।
24 मई को एएसआई प्रमोद ने उन्हें व्हाट्सएप पर रात 10 बजे एक वीडियो भेजी थी, जिसमें एक युवक कार्यक्रम के दौरान हवाई फायर कर रहा है। उन्होंने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो युवक की पहचान तहसील कैंप निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई। जांच के दौरान सामने आया कि युवक वार्ड-2 एमसी का सगा भाई है, जिसने सचदेवा गार्डन में नजायज असले से दहशत फैलाने के लिए यह फायर किया। जिसके बाद सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।
Comments are closed.