सदर बाजार में विनोद सर्राफ के डायमंड स्टोर का वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने किया उद्घाटन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

शाहजहांपुर: किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी प्रदर्शनी अब आपके शहर शाहजहांपुर मे हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा निर्मित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी की पांच दिवसीय प्रदर्शनी, प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तरप्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के करकमलो द्वारा किया गया। उद्घाटन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना ने बताया इस भव्य शोरूम में सोने एवं हीरे के आभूषणों की अत्याधुनिक डिजाइंस का विस्तृत भंडार है।

शाहजहांपुर एवं आस पास के युवा ग्राहकों को विशेष ध्यान में रखते हुए इस भव्य प्रदर्शनी को विनोद सर्राफ ने लगाया है.विनोद गुप्ता ने कहा – KISNA अपने उपभोक्ताओं को एक साल तक आभूषण बीमा के साथ हीरे के आभूषणों पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज पॉलिसी भी प्रदान करता है। इन असाधारण ऑफर्स के साथ प्रदर्शनी में स्वयं के लिए या अपने प्रियजनों हेतु खरीद के लिए एक आदर्श उपहार के लिए एक शानदार अवसर हैI हमारी प्रदर्शनी में बेहतरीन एवं आकर्षक डिजाइंस के उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों का अच्छा अनुभव होगा।

हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा 2005 में लॉन्च किया गया भारत का एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जिसका देशभर में 3500 रिटेलर्स का व्यापक नेटवर्क है। जो हिरे के आभूषण में विश्व की सबसे बड़ी वितरित ब्रांड होने का विश्वास दिलाती है। किसना ने रिटेल के माध्यम से अपने व्यावसायिक विकास को तेजी से आगे बढ़ने हेतु फ्रेंचाइजी मॉडल का विस्तार किया है जिसमे 2022 में सिलीगुड़ी में अपना पहला एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया उसके बाद हैदराबाद, हिसार, अयोध्या, बरेली और रायपुर में भी अपने शोरूम खोले है एवं अन्य शहरी में भी विस्तारित हो रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More