कानपुर: चकेरी कांशीराम कॉलोनी में गुरूवार रात रिसेप्शन समारोह के दौरान में मारपीट हो गई।चकेरी कांशीराम कॉलोनी फेज वन निवासी दिनेश उर्फ गजोधर कि 16 मई को बारात फतेहपुर गई थी । इस बारात में उनके पड़ोसी , दोस्त भी गए थे। दिनेश के परिजनों ने बताया कि जब जनवासे में नाश्ता चल रहा था। इस दौरान पड़ोसी रितिक 8-10 लोगों के साथ पहले ही लड़की वालों के कार्यक्रम स्थल में जा पहुंचा।आरोप है कि यहां किसी लड़की से पानी मांगने पर कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई थी।
इसके बाद गुरूवार को इस शादी समारोह का रिसेप्शन घर पर ही रखा गया था। आरोप है कि इस दौरान रितिक अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसने भाई दिनेश को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।उसे बचाने दौड़े रिश्तेदार भोला को भी पीटा गया।इस दौरान दिनेश और उनके ससुराल पक्ष के लोग रिश्तेदार समेत आधा सैकड़ा लोग उनके घर आ पहुंचेमामले में चकरी सट्टा का कहना है कि दोनों ओर से घायल लोगों का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच चल रही है।
Comments are closed.