गोरखपुर: जिले में घघसरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक विजौवा से 22 साल की अनुपमा जिज्ञासु ने सभासद पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी किरन देवी को 40 वोटों से हराते हुए कम उम्र में सभासद बनने का रिकॉर्ड बनाया है। अनुपमा राजनीति में आने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और सगे भाई बसपा के चीफ कोर्डिनेटर संतोष कुमार जिज्ञासु को देती हैं।
अनुपमा जिज्ञासु बस्ती के एक निजी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के एडी और सेंट जाेसेफ कॉलेज से करने वाली अनुपमा बताती हैं कि घर में शुरू से ही राजनीति का माहौल था। भाई को हमेशा लोगों की सेवा करते देखा। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को आदर्श मानती हूं। इन्हीं दोनों लोगों की बदौलत राजनीति में आने का निर्णय लिया।
शुरुआत सभासद से हो गई है। आगे और भी जिम्मेदारी मिलती है, तो उसका बखूबी निर्वहन करूंगी। पढ़ लिखकर समाज सेवा करना ही एक मात्र लक्ष्य है। यही कारण है कि वह एलएलबी की पढ़ाई कर रही हूं।अनुपमा की इस उपलब्धि पर भाई संतोष कुमार जिज्ञासु, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नीरज,बीरबल यादव, अजय यादव, विजय यादव, सतीश कनौजिया आदि ने बधाई दी है।
Comments are closed.