वाराणसी: एक सड़क हादसे की खबर है। हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया।जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह में राजा तालाब से चौबेपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार की ट्रक जब रिंग रोड चौराहे के समीप पहुंची थी, उसी समय सामने से चल रहे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक चालक और उस पर सवार व्यक्ति गिर गए। बाइक सवार के नाम रामबहादुर सिंह (44) निवासी चांदमारी, शिवपुर गोपी(40) निवासी चांदमारी, शिवपुर बताया जा रहा है। नीचे गिरने के बाद ट्रक चालक उन्हें घसीटते हुए करीब 20 मीटर तक लेकर चला गया।
इस दौरान बाइक पर बैठे एक व्यक्ति के ऊपर ट्रक चढ़ते हुए गुजर गया। घायल रामबहादुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाइक चालक ने हेलमेट लगाया था, जिससे उसका सिर सुरक्षित रहा जबकि कमर के नीचे के हिस्से को ट्रक ने कुचल दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल दोनों युवकों को पुलिस ने एम्बुलेंस से पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Comments are closed.