बांदा। नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बांदा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रस्तावित जनसभा के लिए होने वाले दौरे की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को जिलेवासियों के लिए सकारात्मक उम्मीदों का एक पैगाम तब आया जब बांदा जिले का नाम परिवर्तन/संशोधन करके महर्षि बामदेव नगर करने वाली मुहिम का लंबित निवेदन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नाम परिवर्तन हेतु वर्तमान में चल रही कार्यवाही का जिक्र करते हुए सकारात्मक रूप से निस्तारित कर दिया गया।
निस्तारण में राजस्व परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि चूंकि यह एक सामान्य श्रेणी की शिकायत नही है बल्कि एक नीतिगत मांग है इसलिए अब इसे जनसुनवाई पोर्टल से विलोपित किया जाय साथ ही इस मांग की पूर्ति हेतु आवश्यक वित्त का आंकलन करना भी अति आवश्यक है। जिस हेतु वर्तमान में राजस्व परिषद द्वारा इसका परीक्षण चल रहा है अतः उक्त परीक्षण पूर्ण होते ही शासन को यथोचित कार्यवाही के लिए तत्संबंधी आख्या भेज दी जाएगी। उक्त पत्र में बांदा के अलावा लखनऊ और गाजीपुर जिलों के नाम परिर्वतन के निवेदन के बारे में भी जिक्र किया गया है।
उक्त सूचना संस्था त्रिवेणी फाउंडेशन (ट्रस्ट) के अध्यक्ष और मुहिम के निवेदक अनूप सक्सेना को शासन द्वारा सोमवार देर शाम जनसुनवाई पोर्टल पर प्रदान की गई है। ज्ञात हो कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी उक्त निवेदन के लिए शासन को अपनी संस्तुति भेजी थी!
Comments are closed.