देहरादून: भारत माता के वीर सपूत राष्ट्र के गौरव वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए। मंगलवार के दिन महाराणा प्रताप की 484 वीं जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया।
यह आयोजन राजपूत करनी सेना प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शक्ति सिंह के अध्यक्षता मे हुई।आयोजन स्थल पर शक्ति सिंह ने महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के पावन अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया तथा उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उन्होंने बताया महाराणा प्रताप जयन्ति समारोह में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शोभायात्रा प्रातः 9 बजे से बिन्दालपूल से आईएसबीटी होते हुए रायपूर महराणा प्रताप मूर्ति देहरादून तक जाएगी एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया है।
वही समारोह स्थल पर ठाकुर विक्रांत सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती बड़े पैमाने पर मनाई जाती है जहां लोग राजपूत वीरता, बहादुरी और अपराजेय साहस का सम्मान करने के लिए एक साथ आते हैं।
आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती उन्हें सम्मान देने और उनके अकल्पनीय युद्ध कौशल के लिए उन्हें याद करने के लिए मनाई जाती है।
इस मौके पर रहे ज्ञानम, ललित सिंह, शैनकी चौधरी,धनजय चौहान,अभिषेक राणा, साहिल जोशी, वर्मा विशाल, हिरा खान, हैरी आदि युवागण मौजूद रहे।
Comments are closed.