सपा द्वारा मंत्री पर वोट न देने पर मकान गिराने की धमकी देने का आरोप

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

लखनऊ: सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की शिकायत की है। इसमें आरोप लगाया है कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव में मंत्री प्रधानों को धमका रहे हैं।पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व सांसद अरविंद सिंह की ओर से भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि उपचुनाव में मंत्री ने लालगंज ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष रामबली गुप्ता के आवास पर प्रधानों को बुलाकर धमकाया है।

ये भी आरोप लगाया है कि सपा समर्थक प्रधानों से अभद्र भाषा में कहा कि यदि सत्तापक्ष के प्रत्याशी को वोट देने और दिलाने का काम नहीं किया तो जैसे पतारकला के प्रधान अरविंद यादव का मकान गिरवा दिया, उसी तरह आपके साथ भी होगा। प्रधानों को जेल भेजने की भी धमकी दी गई है।उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस मामले का संज्ञान लेकर आशीष पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More