बिहार:सीतामढ़ी में बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 चचेरे भाई-बहन समेत 6 की मौत हो गई। कन्हौली थाना क्षेत्र स्थित बसहिया में गुरुवार को तीन बच्चों को मुस्लिम रिति रिवाज के साथ दफनाया गया। पूरे गांव की आंखें नम थीं। परिजनों में चीत्कार था। ग्रामीणों के आंखों से भी आंसू बह रहे थे।मरने वाले तीन एक ही घर के 11 से 18 साल के बच्चे थे। जबकि एक साल की बच्ची मृतकों की चचेरी बहन मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी। पूरा परिवार शादी समारोह से वापस लौट रहा था।नजारा दिल दहलाने वाला था जब घर से एक साथ तीन भाइयों का जनाजा निकल रहा था। परिजन बेसुध हैं।
दहाड़ मारकर रो रहे। पड़ोस में एक बीमार शख्स की भी उसी वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि वह पहले से बीमार था।वहीं परिवार के कुछ लोग घायल हैं। घायलों में मृतक सुफियान की मां रजिया खातून 36 वर्ष, चाची सईद खातून 40 वर्ष, मृतक मासूम बच्ची की मां मजहबी खातून और मृतक सुफियान की चचेरी बहन आशिया खातून 15 वर्ष है।बता दें कि बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पकड़ी में बुधवार की शाम एक बेकाबू ट्रक ने यात्रियों से भरी एक टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी थी। एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत हो गई थी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। खून से सड़क लाल हो गई थी। घायलों की चीख-पुकार मचने लगी।
Comments are closed.