बरेली: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके प्रियदर्शनी नगर में बुधवार रात पौने 11 बजे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।एकता नगर निवासी अंकुर सबरवाल बीडीए दफ्तर के पास पंजाबी कबाब कॉर्नर नाम से स्टॉल लगाते हैं। उन्होंने बताया कि रात साढ़े दस बजे इनोवा कार से दो लोग आए। चिकन रोल का ऑर्डर दिया। उनके कर्मचारी नसीर ने कार में बैठे लोगों को रोल दिए। थोड़ी देर बाद वे स्वाद खराब बताकर गालियां देने लगे।तब अंकुर ने कहा कि आप पैसे मत देना। कुछ देर बाद इन लोगों ने फिर नसीर को बुलाया। बहस करने लगे तो नसीर दोबारा काउंटर की ओर भागा। तब कार से दोनों निकले और एक ने तमंचे से गोली चला दी, जो नसीर का बायां गाल चीरकर सिर में लगी।
नसीर वहीं गिर गया और हमलावर कार लेकर फरार हो गए।घटना के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ श्वेता यादव मौके पर पहुंचीं। पुलिस को बिहारीपुर क्षेत्र निवासी सराफ पर शक है। एसपी सिटी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही सफलता मिल जाएगी।घटना से पहले डांटने पर उन्होंने आरोपियों से माफी भी मांगी थी। दोबारा बुलाने पर उन्होंने यह सोचकर कार का रुख किया कि शायद वे रोल का भुगतान करेंगे। इस बीच हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी गई।रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
Comments are closed.