गाजीपुर: सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार स्थित शिव शक्ति स्वीट्स एवं वेकर्स में कई दिनों का सड़ा मिष्ठान बेचा जा रहा है,ऐसा आरोप मिष्ठान खाने वाले कुछ ग्राहकों ने लगाया है।सोमवार की दोपहर पुनीत त्रिपाठी, अमित उपाध्याय, अजीत पांडेय व अन्य सादात स्थित शक्ति स्वीट्स एवं वेकर्स में मिष्ठान खाने चले गए।वहां ग्राहकों ने दुकानदार से मिष्ठान में रोल मलाई लाने को कहां। दुकानदार ने रोल मलाई ग्राहकों को दिया। ग्राहकों ने ज्यों ही रोल मलाई थोड़ी सी खाई, उल्टी जैसा ग्राहकों का मन होने लगा और ग्राहकों ने इस बात को तुरंत दुकानदार से बताया फिर क्या था दुकानदार ने ग्राहकों के आगे रखे सभी मिष्ठान को कूड़ा में फेंक दिया
कूड़ा में दुकानदार द्वारा मिष्ठान को फेंकते समय का वीडियो ग्राहकों ने बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।ग्राहकों ने बताया कि मिष्ठान रोल मलाई के खाने से ऐसा लगा कि मिष्ठान बहुत दिन का दुकान में रखा था, मिष्ठान से सड़ने का बदबू आ रहा था जिसमें मन खराब हो गया।वहीं ग्राहकों ने दावा भी किया कि मिष्ठान में जरूर पाउडर व मिलावटी खाद्य पदार्थ का प्रयोग किया गया था।इसको लेकर ग्राहकों ने ट्विटर पर डीएम सीएम और पुलिस विभाग को टैग करके ट्वीट किया है।
उक्त संबंध में फोन वार्ता के दौरान फ़ूड अधिकारी अजित मिश्रा ने बताया कि हमें भी पता चला है कि संडे और मिलावटी खाद्य पदार्थ मिष्टान्न से बेचें जा रहें हैं इस समय चुनाव में व्यस्त हैं चुनाव बाद कार्रवाई की जाएगी,मगर मजेदार बात यह है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने में फ़ूड अधिकारी का हाथ बताया जा रहा है सिर्फ सादात बाजार नहीं है हंसराजपुर, जखनियां, दुल्लहपुर, शादियाबाद जैसे बड़ी बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचें जा रहे हैं क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी से जांच की मांग किया है ताकि फ़ूड संडे गले और मिलावटी पर रोक हों ।
Comments are closed.