कानपुर:सोमवार को बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व और एक पूर्व मंत्री सहित कई नेता भाजपा में हुए शामिल इन नेताओ ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव मद्देनजर निकाय चुनावो को हर राजनीतिक दल बेहद गंभीरता से ले रहा है इस बीच बीजेपी अपने विरोधी पार्टियों को सियासी झटके देने में जुटी है रविवार को पूर्व सहित कांग्रेस के 12 पार्षद उम्मीदवार भगवा दल में शामिल हो गए थे वही सोमवार को बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व एक पूर्व मंत्री सहित बीजेपी का दामन थाम लिया।
लखनऊ स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, और पूर्व विधायक डा. के के सचान कानपुर और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सात बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव अपनी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इसके साथ ही फर्रुखाबाद जिला पंचायत की अध्यक्ष मोनिका यादव समाज वादी पार्टी से फर्रुखाबाद लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी सचिन यादव मोहनीश त्रिवेदी आदि लोगो ने भाजपा में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय, रामप्रताप सिंह चौहान, व प्रदेश के मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी के राज्य मुख्यालय पर हुए सदस्यता ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं व्यापारी नेताओ और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने पटका पहना कर भाजपा परिवार में शामिल कराया।
Comments are closed.