मेरठ: जनपद में किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे अयाज खान के आवास में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से लाखों की कीमत का माल जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक, मेरठ के कस्बा शाहजहांपुर में कांग्रेस पार्टी से अयाज खान चुनाव लड़ रहे हैं। बताया गया कि रात करीब दो बजे उनके आवास के बाहरी हिस्से में अचानक आग लग गई।
आग की लपटे देख कस्बे में हड़कंप मच गया।वहीं, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जाता, उस समय तक दो वाहन, एसी, फ्रिज, सैकड़ों कुर्सियां व कई कुंतल अनाज समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद ग्रामीण प्रत्याशी के आवास पर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं।बता दें कि अयाज खान शाहजहांपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं।
Comments are closed.