गोरखपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है।चिलुआताल निवासी युवक ने दिए तहरीर में लिखा है कि बुधवार को उसकी बहन अपनी भाभी के साथ बाजार में दवा लेने के लिए गई थी। लौटते समय मोहरीपुर में चार्जिंग स्टेशन के पास इसी थाना क्षेत्र के बेनामा टोला महेसरा निवासी आफताब और साहिल नामक दो युवकों ने बाइक आगे लगाकर रास्ता रोक दिया।आफताब ने बहन का हाथ पकड़ लिया और खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने थप्पड़ मार दिया। सरेआम हुई इस घटना से भाभी और बहन दोनों सन्न रह गईं।
इसके बाद वहां पर लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी फरार हो गए। घर पहुंचकर युवती ने आपबीती बताई, जिसके बाद भाई ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि तहरीर के आधार पर छेड़खानी और मारपीट की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश पुलिस टीम कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। खबर है कि आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। लोकलज्जा के वजह से पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी, लेकिन बुधवार को तो शोहदों ने हद ही कर दी।
Comments are closed.